दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, पुलिस ने पकड़े 8 नक्सली
![](https://www.samayaajkal.com/wp-content/uploads/2018/11/dantewada-security-forces-naxal-encounter-bsf-crpf-drg.jpg)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने 8 नक्सलियों को पकड़ लिया है. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को तबाह कर दिया है.
जिला DRG, CRPF और किरंदुल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 8 नक्सलियों को पकड़ने के अलावा घटनास्थल से एक 303 राइफल बरामद किया है.
दंतेवाड़ा में मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने जगह-जगह पर फायरिंग शुरू कर दी.
एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली डोकापारा में मुठभेड़ की यह घटना हुई.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर में 14 नवंबर को सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक IED ब्लास्ट में बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए. नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया. इस मुठभेड़ में 4 BSF जवान, 1 DRG और एक नागरिक घायल हो गए थे.