मुख्य समाचार

रविशंकर बोले- 34 साल से सिख दंगों के आरोपियों को बचा रही थी कांग्रेस

1984 में हुए सिख दंगे के दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने सजा सुना दी है. केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कोर्ट के फैसले पर संतोष जाहिर किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन दंगों की शुरुआत राजीव गांधी के दौर से हुई थी, उन्होंने तब बयान दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है. उन्होंने कहा कि आजतक कांग्रेस ने उस बयान से खुद को अलग नहीं किया है.

केंद्रीय मंत्री बोले कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसको लेकर खेद जताया था, लेकिन माफी नहीं मांगी थी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो इस मुद्दे पर एसआईटी बनाई थी उसी के कारण कोर्ट से जल्द फैसला आया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाया गया वेद मारवाह कमीशन के काम को रोक दिया गया था, वहीं रंगनाथ मिश्रा कमीशन ने कहा था कि इसमें कोई षड्यंत्र नहीं था और उसके बाद उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था.

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि पिछले 34 साल में कांग्रेस पार्टी द्वारा योजनाबद्ध और सुनियोजित तरीके से इस बात की पूरी कोशिश की गई कि 1984 के नरसंहार के आरोपियों के खिलाफ कोई प्रमाणिक कार्रवाई नहीं हो

Related Articles

Back to top button