मुख्य समाचार

बेंगलुरु पहुंचे दीपिका-रणवीर, कल होगा पहला रिसेप्शन

दो दिन पहले इंडिया लौटे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब अपने पहले वेडिंग रिसेप्शन की तैयारी में लग गए हैं। मंगलवार सुबह ही दोनों बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। जहां 21 नवंबर को इनका पहला रिसेप्शन होगा। ये रिसेप्शन खासतौर पर दीपिका की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के लिए रखा गया है। जो बेंगलुरु में रहते हैं। इसके बाद दोनों मुंबई रिसेप्शन के लिए प्रीप्रेशन करने वाले हैं जो 28 नवंबर को होगा। इस पार्टी में बॉलीवुड और पॉलिटिक्स की बड़ी हस्तियां शामिल होगीं

इस दौरान दीपिका ऑफ व्हाइट सूट में नजर आईं। उन्होंने हाथों में चूड़ा पहन रखा था और गले में खूबसूरत सा मंगलसूत्र पहना था। वहीं रणवीर भी व्हाइट कुर्ते-पजामे में बेहद जंच रहे थे। दोनों एक साथ बेहद खुश लग रहे थे और इन्होंने मीडियावालों को पोज भी दिए। ये फोटोज और वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।

द लीला पैलेस’ में होगा पहला रिसेप्शन…
दीपिका पादुकोण ने अपने होम टाउन में रिसेप्शन के लिए बेंगलुरु के फेमस ‘द लीला पैलेस’ को चुना है। दीपिका के इस होटल को चुनने के पीछे एक खास वजह है। दरअसल, होटल लीला पैलेस बेंगलुरु न्यूयॉर्क के फेमस इटैलियन रेस्त्रां ‘ले सर्क सिग्नेचर’ की फ्रेंचाइजी है। न्यूयॉर्क का ‘ले सर्क सिग्नेचर’ दीपिका को पहले से ही बेहद पसंद है। यही वजह है कि दीपिका चाहती हैं कि उनका रिसेप्शन इसी होटल में हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की मां उज्जवला 2-3 बार यहां फूड टेस्टिंग के लिए भी जा चुकी हैं। रिसेप्शन के मेन्यू में मुख्य तौर पर साउथ इंडियन पकवान ही होंगे। अगर बात करें ‘द लीला पैलेस’ की तो बेंगलुरू में ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर स्थित इस 5 स्टार होटल में 284 डीलक्स और रॉयल प्रीमियम रूम हैं। इसके अलावा यहां 44 रॉयल क्लब रूम्स हैं, जिनमें डेडिकेटेड बटलर और रॉयल क्लब लाउंज की सुविधाएं भी मौजूद हैं।

बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी को लेकर काफी सुर्खियां रही। लेकिन बड़े से बड़ा मीडिया हाउस भी इस शादी की फोटो वायरल नहीं कर पाया। जब तक की दोनों ने खुद ही शादी की फोटो शेयर नहीं की। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सब किसकी वजह से हुआ है। जी हां, दोनों की शादी की फोटोज को सीक्रेट रखने के लिए एक खास शख्स जिम्मेदार है जो दीपिका का बेहद करीबी भी है। हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण के पी आर मैनेजर प्रभात हांडा की जिन्होंने दीपिका-रणवीर की शादी की फोटो को सीक्रेट रखने के लिए काफी मेहनत की और इसमें सक्सेसफुल भी रहे।

Related Articles

Back to top button