मुख्य समाचार

मुंबई को खिताब दिलाने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

भारत के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए इस राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विनायक सामंत के मार्गदर्शन में खेल रही टीम लीग चरण में अजेय रही और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘रोहित विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।’

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘वह 11 तारीख को टीम से जुड़ेंगे और क्वार्टर फाइनल में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।’ एमसीए सूत्रों के अनुसार मुंबई की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो वह अंतिम चार के मुकाबले में भी खेल सकते हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 14 अक्टूबर से खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे। फाइनल 20 अक्टूबर को होगा। ये सभी मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे।मुंबई के प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं हुई लेकिन टीम को क्वार्टर फाइनल में बिहार से खेलना पड़ सकता है

Related Articles

Back to top button