मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ चुनाव: पढ़ें बीते हफ्ते की 5 बड़ी चुनावी खबरें…

साल के अंत में तीन राज्य में विधानसभा होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले राजनीति अपने चरम पर चल रही है. सितंबर का आखिरी हफ्ता चुनावी खबरों से भरपूर रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी से लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह का उनकी विकास यात्रा के दौरान हुआ विरोध चर्चा का विषय बना रहा. बीते हफ्ते में छत्तीसगढ़ चुनाव से जुड़ी बड़ी घटनाओं के बारे में पढ़ें…

1. भूपेश बघेल की गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत से जुड़े CD कांड में CBI की एक विशेष अदालत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अदालत की ओर से उन्हें जमानत लेने का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था. इसी चर्चित कांड में पिछले साल वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था.

2. कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

भूपेश बघेल की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल किया. भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस के कई बड़े नेता सड़कों पर उतरे. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने धरना प्रदर्शन भी किया. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने राज्य स्तर पर जेल भरो आंदोलन चलाया.

3. भूपेश की जमानत

सेक्स सीडी मामले में तीन दिन जेल में रहने के बाद भूपेश बघेल ने जमानत ली थी. दरअसल, कांग्रेस का शीर्ष आलाकमान चाहता था कि वह जमानत लें और बाहर आकर लड़ाई लड़ें. भूपेश बघेल लगातार जमानत लेने से इनकार कर रहे थे. रविवार को ही भूपेश बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

4. रमन सिंह का विरोध

चुनाव से पहले पूरे राज्य में अटल विकास यात्रा निकाल रहे मुख्यमंत्री रमन सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालोद इलाके में रमन सिंह 28 सितंबर को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता बिलासपुर में कांग्रेसियों पर किए गए लाठीचार्ज और भूपेश बघेल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे.

5. अजीत जोगी और मायावती में सीटों का बंटवारा

राज्य में इस बार साथ मिलकर चुनाव लड़ रही अजीत जोगी और मायावती की पार्टी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच जनता कांग्रेस जोगी (जेसीजेसी) 55 और बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ने का तालमेल हुआ है. BSP ने अपने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. सीटों का बंटवारा पार्टी के जनाधार के हिसाब से हुआ है.

Related Articles

Back to top button