मुख्य समाचार

Bigg Boss 12: दीपिका और पठान सिस्टर्स में होगी इस बात पर भिंड़त, यूं उड़ाया मजाक

बिग बॉस की शुरुआत होते ही घर में लड़ाई झगड़े का माहौल शुरू हो गया है। पहले दिन ही शो में घर वाले एक-दूसरे भिड़ते नजर आए। हालांकि, भिड़ंत बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क के दौरान देखने को मिली, लेकिन इस दौरान घर वालों को आपस में गॉसिप का एक टॉपिक मिल गए। घर में ग्रुप बनते नजर आ रहे हैं। बीती रात घर में सोमी-शिवाशीष के बीच मजाक-मजाक में झगड़े की शुरुआत हुई। वहीं, मंगलवार के एपिसोड में पठान सिस्टर्स सोमी-सबा को ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से भिड़ते हुए दिखाया जाएगा।

कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पर आज का एक एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पठान सिस्टर्स दीपिका कक्कड़ से लड़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि सबा कहती हैं, ‘ हमें ये फैसला करना चाहिए कि किसे क्या काम करना चाहिए? फिर वे सभी पूछती हैं कि आप सब बताएं आपने सुबह से क्या-क्या काम किया है। इस बात को सुनकर दीपिका को गुस्सा आ जाता है, और वो कहती हैं मैं तुम्हें इसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं हूं।’ दीपिका के इतना कहते ही पठान सिस्टर्स और दीपिका में बहस शुरू हो जाती है।

इस बहस के दौरान सबा कहती हैं कि आप घर की कैप्टन की तरह बिहेव कर रही हैं। तभी सोमी तंज कसते हुए कहती हैं कि, ‘समझदारी की बात तुम गधों को समझ नहीं आती।’ देखते ही देखते दोनों के बीच बहस बढ़ती जाती है। इस दौरान घरवाले भी दीपिका का साथ देते नजर आ रहे हैं और वह दोनों बहनों के रवैसे से सहमत नजर नहीं आते। वहीं, सबा का गुस्सा भी सांतवे आसमान पर चढ़ जाता है, और वो गुस्से में कहती हैं कि मैं अब घर का कोई काम नहीं करूंगी। अब देखना ये है सोमी के इस बरताव पर बिग बॉस क्या एक्शन लेते हैं।

Related Articles

Back to top button