व्यवसाय

और महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, 72 के पार पहुंचा रुपया

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी जारी है. सोमवार को तेलों के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 82.06 रुपए तो डीजल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गई.

मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा हुआ है. मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा डीजल की कीमत 78.33 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है.

एक दिन पहले रविवार को भी तेलों के दाम बढ़े. रविवार को पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 81.91 रुपए रहा जबकि डीजल का दाम 18 पैसे बढ़कर 73.72 रुपए प्रति लीटर रहा.

एक तरफ तेलों के दाम में बढ़ोतरी जारी है, तो दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरने का सिलसिला भी जारी है. सोमवार को रुपया 72 के पार जाकर 72.63 पर टिका. दरअसल सोमवार को रुपए में गिरावट बाजार खुलने के साथ ही दर्ज हो गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे टूटकर 72.52 के स्तर पर खुला. इससे पहले, शुक्रवार को रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button