मुख्य समाचार

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, करेंगे DDU का निरीक्षण

वाराणसी : सोनभद्र और चंदौली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंचेंगे. यहां आने के बाद मुख्यमंत्री पिंडरा विकासखंड के पश्चिम पुर गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण भी कर सकते हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री वाराणसी आने के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के बाबत समीक्षा बैठक भी करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री रात को विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. सर्किट हाउस में ही मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी करेंगे. सीएम योगी का यह दौरा वाराणसी के लिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 27 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं.

प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी में तमाम विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए होगा. इसलिए मुख्यमंत्री आज के अपने दौरे पर वाराणसी में उन कार्यों का अपडेट जानेंगे जिनका शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है.

Related Articles

Back to top button