मुख्य समाचार

राहुल गांधी पर केसीआर की टिप्पणी पर बिफरे दिग्विजय सिंह, बताया अहसान फरामोश

भोपाल। बीते दो दिन पहले तेलगांना के सीएम चंद्रशेखर राव यानि केसीआर ने चुनाव समय से पहले कराने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और चुनाव के लिए 105 प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी थी. उनके दिए बयानों को लेकर अब दिग्विजय सिंह मैदान में आ गए हैं.

मध्यप्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए केसीआर के बयानों की कड़ी निंदा करते हैं

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि ‘कांग्रेस द्वारा किए गए कामों का आभार मानने के बजाय एक अहसान फरामोश आदमी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहा है, केसीआर को शर्मिंदा होना चाहिए. कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए बहुत कुछ किया है. वहीं उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता को केसीआर की अहसान फरामोशी के लिए उन्हें दंडित जरूर करना चाहिए’. दिग्गी का ये इशारा आगामी चुनावों को लेकर माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button