सतना में CM की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बंद रहे सरकारी स्कूल, सिंधिया ने शिव’राज’ पर लगाया गंभीर आरोप
भोपालः सीएम शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा अब सरकार के गले की हड्डी बनती जा रही है. हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर होने के बाद अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सतना में यात्रा के लिए स्कूल बंद कर बच्चों को यात्रा में शामिल करना गलत बताया है.उन्होंने कहा कि सरकार अपनी शक्ति का दुरूपयोग कर रही है.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर प्रदेश सरकार पर हमला किया। उन्होंने सतना में आयोजित सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाए हैं. दरअसल इस यात्रा के चलते सतना में बच्चों के स्कूल की छुट्टी कर उन्हें सीएम शिवराज का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लाया गया था. इस पर सिंधिया ने कहा कि यह एक शर्म की बात है. यह सरकार की शक्ति और जनता के धन का दुरूपयोग है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में लिखा –
सतना में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान, स्कूलों को एक दिन के लिए अचानक बंद कर दिया गया था और बच्चों को मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों पर लाया गया था – यह एक पूर्ण शर्म की बात है, यह पॉवर और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है.