मुख्य समाचार
एशियाड: लक्ष्मणन ने इस वजह से गंवाया कांस्य, अपील भी गई बेकार
लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन को एशियाई खेलों की पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अजीब हालात में डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
लक्ष्मणन ने दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की, लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों के तहत डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. उन्होंने 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय लिया था.
लेकिन, वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि उनका बायां पैर ट्रैक के मोड़ पर अपनी लेन से बाहर और सबसे अंदरूनी लेन की बाईं ओर गया.
भारत ने बाद में लक्ष्मणन को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन ज्यूरी ने इसे खारिज कर दिया.
भारतीय टीम के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘हमने विरोध दर्ज कराया, लक्ष्मणन को डिस्क्वालिफाई करने के फैसले को पलटने की मांग की लेकिन ज्यूरी ने अपील खारिज कर दी.’