मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन का निधन हो गया। टंडन का निधन 90 साल की उम्र में हुआ। उन्हें आज सुबह ही रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बलराम दास टंडन को 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था। उनके निधन के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सात दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
साल 1927 को हुआ था जन्म
उनका जन्म एक नवंबर 1927 को अमृतसर के पंजाब में हुआ था। बलराम दास टंडन ने पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।