अगले 24 घंटे अहम, भोपाल सहित इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
भोपाल। प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है। यही वजह है कि पूर्वी मध्यप्रदेश कुछ जिलों में बीते दो दिनों में जमकर बारिश हुई है। वहीं अगले 24 घंटों में प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का चेतावनी जारी की गई है। जिसके बाद राजधानी भोपाल समेत, होशंगाबाद, विदिशा, सीहोर, हरदा और रायसेन में भारी बारिश की संभावना है।
दो दिन पहले लौटे मानसून से राज्य के पूर्वी जिलों के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही थीं। लेकिन बीते दिन बाद से ही कई जिलों में बादल छाये हैं। जिसके बाद मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद एवं हरदा जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, उमरिया, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल एवं अशोकनगर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। बता दें कि बुधवार को जबलपुर में 36.0, रायसेन में 27.0, सागर में 27.0, होशंगाबाद में 24.0 और भोपाल 18.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।