मुख्य समाचार

टीम इंडिया में ‘शामिल’ अनुष्का, BCCI की तस्वीर पर हुईं ट्रोल

मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग ने टीम इंडिया को डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया था. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस शानदार मौके की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भारतीय राजनयिक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली से लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री तक सभी ‘मैचिंग ड्रेस में देखे जा सकते हैं.

सब कुछ ठीक रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई है. इसकी वजह है- तस्वीर में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की मौजूदगी. ट्विटर पर सवाल उठाए गए हैं कि इस आधिकारिक समारोह में अनुष्का टीम इंडिया का हिस्सा कैसे बन गईं, जबकि भारतीय दल में शामिल किसी भी सदस्य की पत्नी वहां नहीं थी.

एक ट्रोलर का कहना है कि तस्वीर में अनुष्का फ्रंट लाइन में हैं- ये तो ठीक है, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सबसे पीछे कैसे..?

एक यूजर ने लिखा है- बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक दौरे पर किसी खिलाड़ी को पत्नी के साथ जाने की इजाजत कैसे दे दी..?

Related Articles

Back to top button