मुख्य समाचार

कांग्रेस की योजनाओं को अपना बताकर वाहवाही लूट रहे हैं सीएम शिवराज: अजय सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना गरीबों के लिए ही बनाई थी, लेकिन शिवराज सरकार ने इन योजनाओं में घोटाला कर गरीबों का हक छीन लिया।

अजय सिंह ने कहा कि गरीबों का हक छीनने वाली शिवराज सरकार अचानक से गरीबों की हितैषी बनने का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भूल गए कि मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और खाद्य सुरक्षा योजना कांग्रेस की सरकार ने लागू की थी, जो गरीबों के लिए है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में करोड़ों रुपए का घोटाला करके शिवराज सरकार ने गरीबों का हक छीना है।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सारी मान-मर्यादा और नैतिकता को ताक पर रखकर सीएम जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलने और तथ्यों को छिपाने में प्रधानमंत्री मोदी से भी आगे निकलते जा रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के गरीब और हितैषी होने पर सवाल करते हुए शिवराज जी भूल जाते हैं कि रोजगार गारंटी योजना कांग्रेस की ही देन है। इस योजना के जरिए शिवराज सरकार ने इस राशि का मनमाना उपयोग किया है। इसमें घोटाला कर लाभ गरीबों को नहीं मिलने दिया।

अजय सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने पर मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरी के करोड़ों रुपए केंद्र सरकार ने रोक दिए, तब भी शिवराज जी की हिम्मत नहीं हुई, कि वे इन गरीबों के हक की राशि देने के लिए मोदी सरकार से बात भी कर सकें। अजय सिंह ने कहा कि मनरेगा की राशि से ही ग्रामीण क्षेत्रों में भवन और सड़क के निर्माण हुए, जिसे अपना विकास बताकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वाहवाही लूट रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन लागू कर आज गांव-गांव में जो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और सुविधाएं पहुंची हैं, वह भी यूपीए सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि खाद्यान सुरक्षा योजना भी यूपीए सरकार की ही देन है, जिसे मुख्यमंत्री अपनी योजना बताकर 1 रुपए किलो गेहूं और चावल गरीबों को देकर मुफ्त का यश लूट रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनावी दिनों में गरीबों को याद नहीं करें, क्योंकि उनके बहकावे में अब प्रदेश का कोई भी वर्ग नहीं आएगा, चाहे वे कितना भी झूठ क्यों न बोलें।

Related Articles

Back to top button