मुख्य समाचार
अध्यापकों के संविलियन पर कमलनाथ ने खड़े किए सवाल, कहा- धोखा कर रही है प्रदेश सरकार
भोपाल। शिवराज सरकार ने वादे के मुताबिक लगभग ढाई लाख अध्यापकों को सरकारी शिक्षक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने इसका नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसे संविलियन के नाम पर अध्यापकों से धोखा करार दिया है।
अध्यापकों के लगातार आंदोलन के बाद प्रदेश सरकार ने लगभग ढाई लाख अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। इसी के तहत शिक्षा विभाग ने नोटीफिकेशन जारी किया है। नया कैडर बनाकर अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीटर पर बयान जारी कर कहा-
“शिवराज सरकार ने प्रदेश के 2.37 लाख अध्यापकों के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन के नाम पर अलग कैडर बनाकर धोखा किया गया है। कांग्रेस सरकार आने पर अध्यापकों के साथ न्याय होगा। ”