मुख्य समाचार

जाह्नवी की ‘धड़क’ र‍िलीज का यूं इंतजार कर रहे हैं अर्जुन कपूर,

जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के बीच स्पेशल बांड‍िंग कई बार देखने को मिली है. ऐसे में जब अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी की फिल्म र‍िलीज होने जा रही है तो ये मौका कपूर पर‍िवार के साथ एक्टर अर्जुन के लिए भी बेहद खास है.

20 जुलाई को र‍िलीज होने जा रही इस फिल्म का इंतजार अुर्जन बेसब्री के साथ कर रहे है. एक्टर ने अपनी एक्साइटमेंट को इंस्टास्टोरी में फोटो पोस्ट करके शेयर किया है. अर्जुन ने जाह्नवी को मैसेज देते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है और ल‍िखा 72 घंटे बाद धड़क र‍िलीज होने जा रही है. बता दें प‍िछले द‍िनों धड़क के ट्रेलर र‍िलीज और स्पेशल स्क्रीनिंग पर अर्जुन कपूर नहीं पहुंच सके थे. अर्जुन इन द‍िनों नमस्ते इंग्लैंड की शूट‍िंग पूरी करके मुंबई वापस लौटे हैं.

बता दें, श्रीदेवी के निधन के बाद से अर्जुन अपनी सौतेली बहनों के करीब आ गए हैं. वे हर मोड़ पर उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखते हैं. अर्जुन, जाह्नवी-खुशी को लेकर प्रोटेक्टिव भी हो गए हैं. हाल ही में जब बोनी कपूर आईफा में श्रीदेवी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने गए थे. तब वे भावुक हो गए थे. जिसके तुरंत बाद अर्जुन ने स्टेज पर जाकर पिता को सहारा दिया.

Related Articles

Back to top button