मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के भतीजे के खिलाफ रेप के आरोप में मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ में 21 वर्षीय महिला ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के भतीजे पर 2014 में सूरजपुर जिले में बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में शमोध पैकरा के बच्चे की मां होने का दावा किया जो कि अब 30 महीने का हो गया है। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गर्भवती होने के बाद वह उससे विवाह करने के अपने वादे से मुकर गया।

सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा, उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शमोध पैकरा (24) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है और जांच चल रही है। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने दावा किया कि घटना के समय वह नाबालिग थी। उन्होंने कहा कि महिला के नाबालिग होने के दावे की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा,जरूरत पड़ने पर (आरोपी के खिलाफ) प्रासंगिक धाराएं जोड़ी जाएंगी।

शमोध गृह मंत्री रामसेवक पैकरा के बड़े भाई का पुत्र है। महिला की शिकायत के अनुसार वह सूरजपुर जिले की रहने वाली है और 2014 में चेंद्रा में रहकर अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रही थी। शमोध ने उससे दोस्ती की और कथित रूप से विवाह का वादा करके उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया। अधिकारी ने कहा कि महिला के दावों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मुद्दे पर टिप्पणी के लिए गृह मंत्री पैकरा को फोन और मेसेज किये गए लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button