BPL कार्ड धारकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के फैसले पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, ‘वोट के लिए हो रहा है सब’
भोपाल। शिवराज सरकार बीपीएल कार्ड धारकों के छोटे अपराधों को वापस लेने की तैयारी कर रही है। वहीं सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने हैरानी जताते हुए कहा है कि जिस प्रदेश में मासूम बच्चियों से लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही है। ऐसी स्थिती में सरकार इस तरह के फैसले लेकर क्या संदेश देना चाहती है।
दरअसल, मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये थे कि प्रदेश में छोटे और साधारण अपराधों से जुड़े गरीब और कमजोर वर्गों के मामले वापस लेने के प्रक्रिया शुरु करें। इस संबंध में सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये जायें। उन्होंने कहा कि आगामी 31 जुलाई तक इस तरह के मामलों की सूची सभी जिलों में तैयार की जाये।
वहीं मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी का कहना है कि जहां एक तरफ छोटी बच्चियों से रेप की घटनाएं घट रही हैं। जहां प्रतिदिन एक साथ 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही हैं। इन सब चीजों को नजर अंदाज करते हुए सरकार इस तरह के फैसले लेकर सामाज में क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने के लिए ऐसा किया जा रहा है।