मुख्य समाचार

83 साल के हुए आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा, सीएम शिवराज सिंह ने कहा हैप्पी बर्थडे

भोपाल। आज तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उन्होंने लद्दाख में केक काटा। उन्हें जन्मदिन के मौके पर विश्वभर से बधाईयां मिल रही हैं। इसी मौके पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और अपनी और उनकी फोटो शेयर की।

दलाई लामा के जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘नर्मदा सेवायात्रा को समर्थन देने और नदी के कायाकल्प के लिए आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए परम पावन दलाई लामा के प्रति मैं दिल से कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। आपके परोपकारी दृष्टिकोण ने हमें एमपी में देश का पहला खुशी विभाग यानि डिपार्टमेंट ऑफ हैप्पीनेस स्थापित करने की प्रेरणा दी।’

सीएम शिवराज ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया ”राजनेता और आध्यात्मिक नेता परम पावन दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई। मानवता की सेवा और मानव दयालुता के सार्वभौमिक धर्म को बढ़ावा देने के लिए आपके समर्पण की प्रशंसा करते हैं। हमेशा इसी तरह चारों ओर खुशी फैलाते रहें।”
”जब भी संभव हो दयालु रहो। यह हमेशा संभव है।”

बता दें कि अपने जीवन के 59 साल भारत में गुजारने वाले दलाई लामा ने यहीं से तिब्बत की आजादी की लड़ाई शुरू की थी। दलाई लामा का जन्म साल 1934 में पूर्वी तिब्बत के ताकस्टर में हुआ था। 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं। इनका असली नाम ल्हामो धौंदुप है। 2 साल की उम्र में लहामो दोंद्रुव की पहचान दलाई लामा के रूप में हुई। इनकी पहचान 13वें दलाई लामा थुबटेन ग्यात्यो के अवतार के रूप में की गई।

Related Articles

Back to top button