मुख्य समाचार

काम की खबर: एक जुलाई 2018 से बदल जाएंगे ये 10 नियम, आप भी जान लें

जुलाई 2018 से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से अधिकांश नियम आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ें हैं जो सीधा सीधा आपके जीवन को प्रभावित करेंगे। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो नियम जो बदलने वाले हैं-

1 – रेलवे ने लोगों की यात्रा को और ज्यादा आराम दायक बनाने के लिए बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई 2018 से अब वेटिंग टिकट नहीं दिया जाएगा। अब लोगों को कन्फर्म टिकट या आरएसी ही दिया जाएगा। यानी लोगों को वेटिंग लिस्ट देखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

2 – दूसरा नियम भी रेलवे से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि अब तत्काल टिकट को कैंसल कराने पर भी 50 फीसदी रिफंड मिलेगा। इससे पहले तत्काल टिकट को कैंसल कराने की सुविधा नहीं थी। आगे पढ़ें बाकी जरूरी बदलाव-

3- एक जुलाई 2018 से अब मोबाइल सिम खरीदने के लिए आधार नंबर देना जरूरी नहीं होगा। यूआईडीएआई ने एक वर्चअल आईडी का प्लान तैयार किया है तो आधार नंबर की जगह इस्तेमाल होगा। यह नियम एक जुलाई 2018 से लागू होना है।

खबरों के अनुसार, यदि आप एक जुलाई के बाद मोबाइल नंबर खरीदते हैं तो यह 10 अंकों की बजाए 13 अंकों का होगा। सरकार ने इस संबंध में सभी राज्यों सरकारों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

1 जुलाई 2018 से चालू खाता में जमा रकम पर अब 3.5 फीसदी सलाना की दर से मिलेगी। पहले यह 4 फीसदी की दर से मिला करती थी।

6- एक जुलाई या इसके बाद कोई भी व्यक्ति यदि भारी वाहन या यात्री वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस पाना चाहता है तो उसे फॉर्म 5ए में ड्राइविंग सर्टिफिकेट लगाना होगा। यह ड्राइविंग सर्टिफिकेट किसी ड्राइविंग संस्थान से एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही मिलेगा।

खबर है कि जिन लोगों ने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया या उनके पास किसी वजह से एक से अधिक पैन कार्ड हैं वे रद्दी हो जाएंगे। इसलिए एक जुलाई से पहले ही आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लें।

हरियाणा सरकार एक जुलाई 2018 से गरीब वा बीपीएल परिवारों को पीले राशन कार्ड बनाने का फैसला किया है। राज्य में मौजूद ऐसे परिवारों को एक लाख बीपीएल कार्ड बांटे जाएंगे।

9- मध्यप्रदेश सरकार के नए नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में 10 वीं और 12वीं कक्षा में केवल 10 फीसदी ही नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह नियम 2018-19 के लिए हैं। यानी प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में 10 फीसदी से ज्यादा नए छात्रों को एडमिशन नहीं मिलेगा।

10 – खबर है कि एक जुलाई 2018 से मारुति की सभी कारें महंगी हो जाएंगी। ऐसे में अभी आपके पास कुछ वक्त बचा है। कार खरीदना हो तो जुलाई से पहले ही खरीद लें।

Related Articles

Back to top button