मुख्य समाचारराष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी ने इस विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया

आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि रविवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। वहीं आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर 3.30 बजे दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करगी। बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रियों का आरोप है कि अफसर विभागीय मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं। इसी मामले को लेकर केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विरोध मार्च को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं एलजी, पीएमओ और दिल्ली पुलिस को आश्वासन देता हूं कि किसी तरह की हिंसा नहीं होगी। लोग सिर्फ प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि उनके द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल दिल्ली के साथ अन्याय कर रहे हैं। उनसे आईएएस अधिकारियों को भी काम पर वापस आने के लिए कहने का अनुरोध किया जाएगा, जो पिछले 4 महीनों से हड़ताल पर हैं। शाम चार बजे सभी कार्यकर्ता मंडी हाउस के समीप एकत्रित होंगे और वहां से प्रधानमंत्री आवास के लिए शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री के कान तक हमारी बातें पहुंचे। इस विरोध मार्च में सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी भी शामिल होंगे।

वहीं इस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि, आम आदमी पार्टी ने इस विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने जो विरोध मार्च का समय बताया है उस वक्त 4 मेट्रो स्टेशनों  के निकास द्वार को बंद कर दिया जाएगा। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम हैं- उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल मार्ग और केंद्रीय सचिवाल।

Related Articles

Back to top button