मुख्य समाचार

FIFA WC2018: स्पेन के इस स्टार फुटबॉलर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बताया महान

स्पेन के खिलाड़ी रोड्रिगो मोरेनो ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तारीफ की है। 27 वषीर्य रोड्रिगो शुक्रवार को फिस्ट ओलम्पिक स्टेडियम में रोनाल्डो से भिड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप का आगाज 14 जून को रूस में हो रहा है। 15 जून को स्पेन की टीम पुर्तगाल से भिड़ेगी।

रोड्रिगो ने कहा, ‘रोनाल्डो मौजूदा समय में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और कहा जाए, तो इतिहास के। हालांकि, एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में उलटफेर नहीं कर सकता।’ रोड्रिगो ने कहा, ‘पुर्तगाल जैसी प्रतिद्वंद्वी टीम की वजह से ये मैच और भी महत्वपूर्ण हो गया है। ये पहला मैच है। ऐसे में सही शुरुआत करना अच्छा होता है।’

स्पेन के खिलाड़ी ने कहा कि रोनाल्डो की टीम मजबूत है। उन्होंने यूरोपियन चैम्पियनशिप जीतकर ये साबित किया है। स्पेन और पुर्तगाल की टीमों को फीफा विश्व कप के लिए ग्रुप-बी में ईरान और मोरक्को के साथ शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button