मुख्य समाचार

खत्म हुआ कैराना, नूरपुर फसाना, बीजेपी अब नापेगी जमीनी हकीकत, योगी पहुंचे इटावा

इटावा। कैराना और नूरपुर में बड़ा धक्का लगने के बाद सकते में आई बीजेपी सरकार अब शायद जमीनी हकीकत को टटोलने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी सपा के गढ़ इटावा में अपनी सरकार की योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करने पहुंच गए हैं।

सीएम की प्रस्तावित यात्रा के चलते कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सांसदों और विधायकों की ड्यूटी बजा दी गई है। क्षेत्र के 47 विधायकों, 9 सांसदों और एक एमएलसी को समीक्षा के लिए बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से प्रदेश सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेंगे और संगठन के सामने पेश आ रही परेशानियों से रूबरू होंगे। सीएम जानना चाहेंगे कि सपा के गढ़ माने जाने वाले जिलों में प्रशासन के साथ तालमेल बन पा रहा है या नहीं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश भी संगठन की तीन महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहेंगे। कानपुर के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश और क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।

इन कोशिशों को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएम विकास कार्यों की प्रदर्शनी देखने के साथ ही कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे ने बताया कि सीएम संगठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकें करेंगे।

सीएम पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतर चुके हैं अब वह सीधे सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस जाएंगे। जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर में सीएम, कानपुर और बुंदेलखण्ड क्षेत्र के सांसद, विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद वह नुमाइश पंडाल में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और लाभार्थियों से मिलेंगे। सीएम योगी विकास भवन में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा शाम को 3 से 5 बजे के बीच करेंगे और फिर वापसी के लिए पुलिस लाइन के हेलीपैड की ओर रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button