MP में हुआ संविलियन, छग के शिक्षाकर्मी बोले- अब हमारी बारी है
रायपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षाकर्मियों को तोहफा देते हुए उनके संविलियन को मंजूरी दे दी है। ये खबर मिलते ही छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों ने फिर मुख्यमंत्री रमन सिंह को खत लिखकर संविलियन करने की अपील की है। शिक्षाकर्मी नेताओं का कहना है कि अब छत्तीसगढ़ की बारी है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगह पर संविलियन के लिए लगातार आंदोलन किये गए। लंबे संघर्ष के बाद एमपी के शिक्षाकर्मियों को विभाग में संविलियन का मौका मिल गया। शिक्षक पंचायत ननि मोर्चा के प्रांतीय संचालक और पैराशिक्षक के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में मप्र जाकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वीरेंद्र दुबे ने इसे संघर्ष की जीत बताया है।
मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी नौ सूत्रीय मांगें मानी जाएंगी, छग में होली और दिवाली एक साथ मनाई जाएगी। शिक्षाकर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अब बिना देर किए छग में भी शिक्षाकर्मी के काले कल्चर को खत्म करें। शिक्षाकर्मी स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग कर रहे हैं।