मुख्य समाचार

करीना ने विराट को लेकर कही ये बात, अनुष्का भी हो जाएंगी SHOCKED

करीना कपूर खान हाल ही में ‘क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है’ के सेट पर पहुंचीं। वहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के लिए पहुचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान करीना से पूछा गया कि वो कौनसे क्रिकेटर को सबसे फिट मानती हैं? तो करीना ने जो कहा उसे जानकर अनुष्का शर्मा भी खुश हो जाएंगी।

दरअसल, खबरों के मुताबिक, ‘करीना ने कहा, मुझे विराट कोहली पसंद हैं क्योंकि वो बहुत फिट हैं और मुझे वो हॉट भी लगते हैं। करीना ने इसके बाद तुरंत ये भी कहा कि मुझे मेरे नवाब ज्यादा पसंद है। मुझे केन विलियम्सन भी पसंद हैं और वो भी बहुत हॉट हैं।’

करीना की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बारे में बात करें तो ये फिल्म 1 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं।

वीरे दी वेडिंग का सॉन्ग तारीफां काफी पॉपुलर हुआ है और इसमें करीना और सोनम का हॉट अवतार देखने को भी मिला। तो हाल ही में जब करीना-सोनम से इस सॉन्ग को लेकर दोनों के पति के रिएक्शन्स के बारे में पूछा तो करीना ने कहा, ‘मैं पब्लिकली नहीं बता सकती कि सैफ का रिएक्शन क्या था’। तो वहीं सोनम ने कहा, ‘आनंद ने कहा बेबी यू लुक सो हॉट

Related Articles

Back to top button