मुख्य समाचार

आज भी पूर्वांचल हाई अलर्ट पर, आ सकता है तूफान, होगी बारिश !

लखनऊ। कुछ दिनों पहले प्रदेश में आए आंधी-तूफान ने पूरे प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी। तूफान का असर प्रदेश में अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने बताया कि आज पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा। यहां पर तूफान और बारिश होने की आशंका नहीं है। वहीं मौसम विगाग ने बताया कि आज पूर्वी यूपी में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। पिछले दिनों आए आंधी-तूफान ने प्रदेश में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें करीब 60 लोगों की जान चली गई थी।

मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया कि जहां पूर्वी यूपी में तूफान और बारिश की आशंका है। वहीं पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में मौसम सामान्य बना रहेगा। राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button