मुख्य समाचार

मुख्यंमत्री शिवराज ने नर्मदा घाट पर किया रंगाई-पुताई का काम

भोपाल/होशंगाबाद। मुख्यंमत्री शिवराज सिंह नर्मदा सेवा यात्रा की वर्षगांठ पर होशंगाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने पोस्ट ऑफिस घाट पहुंचकर सीढ़ियों की रंगाई-पुताई का काम किया। इस दौरान वे घाट सौंदर्यीकरण के लिए बच्चों द्वारा की जा रही चित्रकारी में भी सहभागिता करते नजर आए।

दरअसल, शिवराज सिंह नर्मदा सेवा यात्रा के एक साल पुरा होने के चलते होशंगाबाद में नर्मदा किनारे पहु्ंचे थे। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि वे मरते दम तक आलोचनाओं की परवाह किये बगैर नर्मदा की सेवा करते रहेंगे। इस दौरान सीएम ने पोस्ट ऑफिस घाट पर पीपल और बरगद के पौधे भी लगाये।

सीएम शिवराज ने सेवा यात्रा के एक वर्ष पुरा होने के चलते घाट सौंदर्यीकरण में भी अपनी सहभागिता दिखाई। जिसमें उन्होंने कलर ब्रश से सीढ़ियों की रंगाई-पुताई भी की। जिसके बाद बच्चों द्वारा की जा रही चित्रकारी में सम्मिलित होकर शिवराज ने नमामि देवी की आकृति भी दीवार पर उकेरी। वहीं साफ-सफाई को लेकर मुख्यमंत्री ने डस्टबिन भी लगवाया।

Related Articles

Back to top button