मुख्य समाचार

अगर यह तुम्हरा प्रेम है तो तुम इंसान नहीं हो सकते…

 

— प्रेमी ने प्रमिका का रेप किया और जिंदा जला दिया

 

झारखंड। प्रेम से ही दुनिया चल रही है,जिस दिन प्रेम समाप्त हो गया ये अुनिया भी उस दिन खत्म हो जाएगी। प्रेम एक दुसरे के लिए जान देना यह प्रेम का पैमाना कहा जा स​कता है,लेकिन प्रमिका के साथ रेप करना और उसे जलाकर मार डालना यह कैसा प्रेम हैै। यह तो प्रेम हो ही नहीं सकता और ऐसा करने वाले प्रमी तो दूर इंसान भी नहीं हो सकते हैं ।

 

चतरा जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र के राजा केंदुआ गांव में नाबालिग लड़की के साथ उसके प्रेमी ने ही रेप किया और परिवार वालों को जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह में पंचायत बुलाई गई. करीब तीन घंटे तक चली पंचायत में आरोपी प्रेमी पर पचास हजार रुपए देने का फैसला सुनाया. पीड़ित के परिजनों के अनुसार गांव के धनू भुइयां ने देर रात नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.

पंचायत में मुखिया तिलेश्वरी देवी और पंचायत समिति सदस्य रंजय रजक समेत ग्रामीण मौजूद थे. पंचायत ने आरोपों को सही मानते हुए आरोपी को पीड़ित परिवार को पचास हजार रूपए हर्जाना व एक सौ बार उठक-बैठक करने का सजा सुनाया, जिसके बाद खुद को अपमानित महसूस ककरते हुई आरोपी ने तो पहले पंचायत का निर्णय मानने से इनकार कर दिया बाद में अपने तीन अन्य सहयोगियों हगलू भुइयां, जगदीश भुइयां और संतोष भुईया के साथ मिलकर पीड़िता के घर मे घुसकर उसे जलाकर मौत के घाट उतार दिया. युवती को आग के हवाले करने के बाद युवती के परिजनों की भी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे लोग भी घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने युवती का अधजला शव बरामद कर लिया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को ले लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Related Articles

Back to top button