विश्व

ड्राइवरों की अनोखी हड़ताल, चला रहे बस और पैसेंजर्स से नहीं ले रहे हैं पैसा

टोक्यो। अपने हक के लिए और भेदभाव, शोषण के खिलाफ जनता को आपने मार्च, प्रोटेस्ट और स्ट्राइक करते हुए देखा होगा। आपके सामने एक ही तस्वीर आती है कि अपना काम बंद कर सत्ता में बैठे नेताओं से अपनी मांग पूरी करवाने के लिए विरोध जताना। जापान में भी एक ऐसी ही स्ट्राइक हो रही है। लेकिन ये स्ट्राइक जरा हटकर है। यहां के बस ड्राइवर एक अनोखी हड़ताल पर हैं। बस ड्राइवरों ने हड़ताल के दौरान अपना काम बंद नहीं किया। उन्होंने बसें चलाना बंद करने की बजाए पैसेंजर्स से किराया न लेने का फैसला लिया है। यानी उनके विरोध का तरीका है पैसेंजर्स से पैसा न लेते हुए फ्री राइड देना।

यहां के बस संचालकों ने इसके लिए टिकट मशीन को भी चद्दर से ढक दिया। हड़ताल पर गए ड्राइवरों के मुताबिक है कि अगर वे बसें नहीं चलाने का फैसला लेते तो मैनेजमेंट यह कह सकता था कि ड्राइवरों को आम जनता की नहीं, सिर्फ अपनी चिंता है।

इस बात को साबित करने के लिए कि उन्हें अपने साथ-साथ जनता की भी फिक्र है ड्राइवरों ने बसों में पैसेंजर्स से पैसा न लेने का फैसला लिया है।

बस ड्राइवरों में विरोध का कारण जापान में मौजूद एक और बस कंपनी है। इस कंपनी को काम का ठेका दिया गया है, जो कि बहुत कम किराए में पैसेंजर्स को सर्विस दे रही है। ऐसे में इस कंपनी के ड्राइवर डरे हुए हैं और ड्राइवरों ने मैनेजमेंट से उनकी जॉब सिक्योरिटी को लेकर उचित इंतजाम करने को कहा है। वे केवल जॉब सिक्योरिटी चाहते हैं।

ये बस ड्राइवर विरोध स्वरूप फ्री राइड दे रहे हैं, इसका मतलब है कि ये वर्कर्स फ्री में काम कर रहे हैं। वे अपने वेतन की कीमत पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। अब सवाल यह भी उठता है कि बस अपना खर्चा कैसे वहन कर रही है।

Related Articles

Back to top button