खेल

RCBvMI: मैच के बाद जब विराट ने लिया अनुष्का का नाम, ऐसे खिल उठा चेहरा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं।

ये मैच विराट के लिए और भी खास इसलिए भी था क्योंकि 1 मई को अनुष्का का जन्मदिन भी होता है। विराट अपनी पत्नी को गिफ्ट में जीत देना चाहते थे और हुआ भी कुछ ऐसा ही। विराट खुद भी इस बात से काफी खुश नजर आए।

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब विनिंग कैप्टन विराट को बुलाया गया, तो उन्होंने अनुष्का का नाम भी लिया। अनुष्का के चेहरे का रंग खिल उठा। आगे जानें विराट ने मैच प्रेजेंटेशन में क्या कुछ कहा…

विराट ने जीत के बाद कहा, ‘मेरी पत्नी यहां अपने बर्थडे पर मौजूद है। ये उसके लिए एक छोटा सा गिफ्ट है। उसके सामने ये दो प्वॉइंट्स हासिल करना बहुत जरूरी था।’

Related Articles

Back to top button