मुख्य समाचार

मध्यप्रदेश की राज्यपाल ने कहा ऐसे नहीं मिलेंगे वोट

 

वीडियों हुआ वायरल, कांग्रेस ने कहा राष्टपति से करेंगे शिकायत

भोपाल। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल का एक वीडियो वायरल हुुआ है ,जिसमें वह सतना की महापौर ममता पांडेय से कहा की वोट ऐसे नहीं मिलेंगे। अगर वोट चाहिए तो सभी कुपोषित बच्चा गोद लो. उनके घर जाओ और बच्चों के सिर में हाथ फेरो। वरना वोट नहीं मिलेगा। राज्यपाल की इस बात से प्रदेश की राजनीति में हलचल हुई है कांग्रेस ने इस मुदृदे को तेजी से लपकते हुए ब्यानबाजी शुरू कर दी हैै। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधनिक पद है इस पद पर रहनें वाले व्यक्ति को निष्पक्ष और गैरराजनैतिक रहना चाहिए। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की वोट मांगने वाली बात चुनाव पर असर डाल सकती है। अब देखना होगा कि कांग्रेस की शिकायत पर राष्टपति भवन क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button