खेल

रैपिड फायर में सायना-सिंधु के सवाल पर अटकीं मणिका, जानिए फिर क्या हुआ

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में चार मेडल जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान लाइव हिन्दुस्तान टीम के साथ मणिका ने रैपिड फायर राउंड भी खेला। फुर्ती के इस खेल में भी मणिका ने स्कोर 9/10 बना लिया।

मणिका से हमने 10 सवाल पूछे थे। जिसमें से 9 सवालों में तो वो बिल्कुल नहीं अटकीं, लेकिन एक सवाल के जवाब में वो अटक गईं और इसी के चक्कर में उन्होंने एक प्वॉइंट गंवा दिया, नहीं तो वो परफेक्ट 10 बन जातीं।

तो चलिए खुद देखिए मणिका का रैपिड फायर राउंड और जानिए किस सवाल पर उन्होंने गंवाया प्वॉइंट…

Related Articles

Back to top button