मनोरंजन
प्रिया प्रकाश वर्रिएर के बाद शिल्पा शिंदे के इशारे
नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश वर्रिएर की आंखों के इशारे पूरे देश में फेमस हो गए हैं. फिर प्रिया प्रकाश वर्रिएर की हंसी भी इतनी प्यारी थी जिसने उन्हें पूरे देश की चहेती बना दिया. लेकिन अब ने भी कुछ-कुछ उनके जैसा इशारा कर दिया है और टीवी की ‘अगूरी भाबी’ का ये स्टाइल काफी हिट भी हो रहा है. ये वीडियो क्लिप सुनील ग्रोवर के साथ उनके शो ‘धन धना धना’ का है और इसमें उनके साथ समीर कोचर, सुनील ग्रोवर और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी नजर आ रहे हैं. अजय जडेजा शो में गेस्ट हैं और सुनील और शिल्पा उनसे चुटकी ले रहे हैं.