मनोरंजन

आई सोनम कपूर की शादी की खबर, संगीत की सारी तैयारियां इस कोरियोग्राफर के जिम्मे

नई दिल्ली: आनंद आहूजा और सोनम कपूर की शादी को लेकर इन दिनों खूब खबरें आ रही हैं. इसी बीच कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने भी बड़ा खुलासा कर दिया है. फराह खान कलर्स चैनल के ‘एंटरटेनमेंट की रात रिटर्न्स’ में फराह खान ने यह राज खोला है. शो के दौरान फराह भरपूर मस्ती कर रही थीं और उन्होंने सौम्या टंडन के साथ बातचीत में कुछ हैरान कर देने वाली बातों का खुलासा किया. फराह खान अनिल कपूर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात कर रही थीं और इसी दौरान उन्होंने सोनम कपूर की शादी से जुड़े रहस्य पर से पर्दा उठा दिया.

फराह खान ने बताया, “मैं और अनिल बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम एक दूसरे को ‘पापाजी’ बुलाते हैं. वे मुझे इतने प्यारे हैं कि मैं उनकी बेटी का संगीत कोरियोग्राफ कर रही हूं.” इस तरह फराह खान बातों-बातों में सोनम कपूर की शादी से जुड़ा यह अहम खोल गईं. वैसें भी खबरें चल रही हैं कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा मई में विवाह बंधन में बंध सकते हैं. विवाह से जुड़े सारे समारोह 8-12 मई के बीच आयोजित होने की खबरें आ रही हैं.

हैं और भारत की पहली मल्टी ब्रांड स्नीकर कंपनी की स्थापना करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. इस तरह फराह खान ने अनजाने में ही सही लेकिन इस बात की पुष्टि कर दी है कि मई में सोनम कपूर की शादी पक्की है.

Related Articles

Back to top button