मुख्य समाचार

पीएम के दौरे के ठीक 10 दिन बाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं राहुल गांधी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रदेश दौरे की तारीख की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि 24 अप्रैल को यानी पीएम के दौरे से ठीक दस दिन बाद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि 24 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर दौरे पर आएंगे। इसी सप्ताह भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद अब राहुल के आने की घोषणा हुई है

राहुल गांधी के दौरे की रूपरेखा और तैयारियों पर विचार करने के लिए कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पदाधिकारियों की बैठक 15 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे होगी।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे। यहां राहुल के दौरे को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button