मुख्य समाचार

संसदीय सचिव मामला: अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे याचिकाकर्ता

बिलासपुर। संसदीय सचिव मामले में रमन सरकार को बड़ी राहत मिली है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय सचिवों की नियुक्ति को सही ठहाराया है। हाईकोर्ट का ये फैसला जहां सरकार के लिए बड़ी राहत है, वहीं विपक्ष को तगड़ा झटका लगा है। याचिकाकर्ता अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे।

संसदीय सचिवों के मामले में कांग्रेस मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने याचिका लगाई थी। याचिका खारिज होने के बाद राकेश चौबे दिल्ली पहुंच गए हैं। ईनाडु इंडिया से हुई बातचीत में चौबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण के मार्गदर्शन में वो जल्द उच्चतम न्यायालय जाएंगे। उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है।
शुक्रवार को हाईकोर्ट ने संसदीय सचिवों के पक्ष में फैसला सुनाया और उनकी नियुक्ति को सही ठहराया। हालांकि कोर्ट ने फैसले में उनको मिलने वाली सुविधाओं पर रोक बरकरार रखी। इस मामले में मोहम्मद अकबर और राकेश चौबे ने याचिका उच्च न्यायालय में लगाई थी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है।

Related Articles

Back to top button