मुख्य समाचार
यह हैवानित, अमानवीयता है…पुलिस ने रैप की पीडिता को थाने से भागा दिया, पीडिता भ्रुण लेकर थाने पहुंच गई
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में एक लडकी के साथ कई दिनों तक रेप किया गया उसके गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया गया। लडकी अपने साथ हुई हैवानियत की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने भी आमानवीयता दिखाते हुए उसे भागा दिया।
लडकी भी अपनी शिकायत को सबित करने गर्भपात के बाद निगला भ्रुण लेकर थाने पहुंच गई। इस बात की भनक लोगो को लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों के कहने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक उसका अपहरण कर लिया गया था. फरवरी के महीने में उसने पुलिस से शिकायत की थी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसपी से गुहार लगाई. लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. हर जगह से भगा दिया गया. वह इस बीच गर्भवती हो गई और उसका आरोपियों ने जबरन गर्भपात करा दिया. 3 अप्रैल को जब उस भ्रूण को लेकर थाने पहुंची तो पुलिस प्रशासन सकते में आ गया.