मनोरंजन

इसी साल सात फेरे लेंगे रणवीर-दीपिका, घरवालों ने शुरू की शॉपिंग!

मुंबई. विराट-अनुष्का के बाद बॉलीवुड के एक और पॉपुलर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की चार तारीखें सामने आईं है। दोनों के घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा की भी शादी की रिपोर्ट्स आई हैं।

हमारे सहयोगी मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका और रणवीर के घरवालों ने सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 तक में चार डेट सिलेक्ट की है। फिलहाल दोनों के परिवारवालों को किसी एक डेट को फाइनल करना है। सूत्रों के मुताबिक ये शादी हिंदू रिती-रिवाज के मुताबिक होगी। यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें, केवल परिवारवालें और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि, शादी के बाद रिसेप्शन होगा या नहीं इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस कपल को शादी का वेन्यू और डिजाइनर भी फाइनल करना है।

शॉपिंग में जुटी हैं दीपिका पादुकोण
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल हाल ही में मालदीव के हॉलीडे से वापस आएं हैं। इस दौरान दोनों के पर‍िवारों का एक-दूसरे से कई बार मिलना हुआ। दीप‍िका इस समय अपनी मां एवं बहन के साथ शॉप‍िंग में जुटी हैं। पिछले दिनों दीप‍िका को अपनी मां के साथ ज्वैलरी शॉप‍िंग करते देखा गया था। सूत्र बताते हैं क‍ि रणवीर और दीपिका अनुष्‍का शर्मा की तरह ही डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते थे, लेक‍िन इसके ल‍िए दोनों के पैरेंट्स राजी नहीं हुए और अब ये शादी मुंबई में ही होगी।
बैकपेन से पीड़ित हैं दीपिका पादुकोण
पद्मावत के बाद से दीपिका ने इन दिनों शूटिंग से ब्रेक लिया है। दीपिका अपने बैकपेन की वजह से फीजियोथैरपी ले रहीं हैं। वहीं रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म गलीबॉय की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म 2019 में रिलीज होगी। फिल्म गली ब्वॉय की शूटिंग खत्म होते ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के एक्शन सीन की रिहर्सल शुरू कर देंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान होंगी।

Related Articles

Back to top button