मुख्य समाचार

अमेरिका में छत्तीसगढ़ की बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ना, लौट आई वापस

बिलासपुर। शहर की बेटी निधि राव के अमेरिका में प्रताड़ना का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि शहर की एक और बेटी अमेरिका में पति की प्रताड़ना का शिकार हो गई। परिजन के लिए राहत की बात यह है कि उनकी डॉक्टर बेटी सकुशल घर लौट आई है। वीजा व पासपोर्ट वह खुद अपने पास रखी थी। पुलिस ने पति के साथ ही सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नर्मदा नगर चौक स्थित महावीर नगर निवासी ईला शर्मा (30) दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक है। उसकी शादी कुदुदंड निवासी प्रित्यांशु शर्मा से बीते नौ मई 2016 को हुई। वह अमेरिका के सेंट विस मिजोर में निजी कंपनी में इंजीनियर है। शादी के कुछ समय बाद ही प्रित्याशु उसे अपने साथ अमेरिका ले गया।

वहां पहुंचकर महिला डॉक्टर ने वहां प्रेक्टिस शुरू कर दी और खुद स्थापित हो गई। इस बीच पति-पत्नी के संबंधों में दरार आने लगी। प्रित्यांशु उसके साथ मारपीट कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इस बीच उससे दहेज में कुछ नहीं देने का आरोप लगाकर तीन करोड़ रुपये की मांग भी करने लगा।

इस दौरान ईला ने अपने पति की हरकतों की शिकायत सास करुणा शर्मा व ससुर नरेंद्र शर्मा से की, तब उन्होंने मामला सुलझाने के बजाए उन्हें भड़काना शुरू कर दिया। वे अपने बेटे को नोंच-खसोटकर चोट के निशान बनाने के लिए कहने लगे। इधर, उसके पति की प्रताड़ना बढ़ने लगी और वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी।

पति की आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर कुछ समय पहले ईला पति के चंगुल से भागकर शहर आ गई। दरअसल, वह अपने वीजा व पासपोर्ट को खुद अपने पास रखी थी। यहां आकर उसने परिजन को आपबीती सुनाई। फिर इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस अफसरों के पास पहुंची। उनकी शिकायत पर महिला थाने में आरोपी पति, सास व ससुर के खिलाफ धारा 498ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पत्नी के चरित्र पर करता है शंका

डॉ.ईला शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पति प्रित्यांशु उसके चरित्र पर शंका करता है। दरअसल, वह अमेरिका जाकर अपने पति से बेहतर तरीके से स्थापित हो रही थी। इसके चलते उसने उसके ऊपर आरोप लगाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

रिटायर्ड आर्मी अफसर है ससुर

आरोपी इंजीनियर प्रित्यांशु के पिता नरेंद्र शर्मा कुदुदंड में परिवार समेत रहते हैं। वह आर्मी के रिटायर्ड अफसर हैं। डॉ.ईला ने शिकायत में ससुर व सास को भी आरोपी बनाया है। साथ ही उसे प्रताड़ित करने के लिए वाट्सएप से मैसेज कर अपने बेटे को भड़काने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button