विश्व
शॉपिंग मॉल में लगी आग को व्लादिमिर पुतिन ने आपराधिक लापरवाही बताया
मॉस्को: साइबेरियाई मॉल में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे देश के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आज कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है. साइबेरिया के केमेरोवो शहर में स्थित शॉपिंग मॉल में लगी आग में 64 लोग मारे गये हैं.
क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के अनुसार, केमेरोवो में पुतिन ने अधिकारियों से कहा, ‘यहां क्या हो रहा है? यह सशस्त्र विद्रोह/ संघर्ष नहीं है. यह कोई अचानक हुआ मिथेन गैस का रिसाव नहीं है। लोग, बच्चे यहां आराम करने आये थे.’
उन्होंने कहा, ‘हम जनांकीकी की बात कर रहे हैं और इतने लोगों की जान जा रही है. किस कारण? सिर्फ किसी आपराधिक लापरवाही के कारण.