व्यवसाय

पढ़िए अंबानी की होने वाली बहू श्लोका का पहला EXCLUSIVE इंटरव्यू, नहीं लगता हीरे के कारोबार में मन

नई दिल्ली: हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी और मुकेश अंबानी की होने वाली बहु श्लोका मेहता (Shloka Mehta) का हीरे के कारोबार में मन नहीं लगता है। हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे और रिलायंस जियो का कामकाज देख रहे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी गोवा में हुई है। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्ल्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं। आकाश, देश के सबसे धनी उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं। ईटी की खबर के मुताबिक ये बहुत ही आश्चर्यजनक है कि श्लोका हीरे का कारोबार नहीं करना चाहती। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इस साल दिसंबर में हो सकती है।

हीरे के कारोबार में मन नहीं
श्लोका ने हाल ही में ईटी पनाचे से एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में कहा था कि ‘मेरी कभी कारोबार में रुचि ही नहीं रही।’ वो हीरा का कारोबार नहीं कर परोपकार (फिलेनथ्रांपी) करना चाहती है। श्लोका ने कहा कि ‘हीरे का कारोबार महिलाओं के साथ दोस्ताना नही है। ये बदल रहा है यहां अधिकतर महिलाएं ज्वेलरी डिजाइनर बन जाती है या वो मानव संसाधन (HR) में चली जाती हैं…इस तरह के काम। मैं इतनी क्रिएटिव नहीं कि डिजाइनर बन सकूं। श्लोका के पिता रसेल मेहता और भाई विराज डायमंड ट्रेडिंग कंपनी रोजी ब्लू का काम देखते हैं। उनकी मां मोना और बहन दिया ज्वेलरी डिजाइनिंग का काम करती हैं। वो ऐसा काम करना चाहती है जिसका असर हो।

श्लोका सोशल सेक्टर में जाना चाहती है
श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के मुताबिक ‘मुझे नहीं लगता कि परिवार में कोई सोचता है कि ये मेरे लिए सही कारोबार है। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए नहीं है। इसके बदले 27 साल की श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन के लिए काम करना चाहती है। ये कंपनी परोपकार का काम करती है। वो 5 साल विदेश में गुजारने के बाद 2014 में भारत लौटी। पहले उसने अमेरिका में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट किया और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया। अंबानी की होने वाली बहु के मुताबिक ‘मैने कॉलेज में वॉलिंटियर का काम किया है। मुंबई में भी विंटर और समर ब्रेक में ये काम किया है। इसलिए मैं सोशल सेक्टर में काम करने के लिए दृढ़ निश्चयी हूं। मैने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की है और वहां कोर्स में कम्युनिटी सर्विस थी। मैं उस समय जानती थी कि मैं इसे ही जारी रखना चाहती हूं।’

दवा और शिक्षा के काम में रुचि
फंडिंग की दिक्कतों के चलते हालांकि वो एनजीओ के साथ नहीं जुड़ना चाहती। वो ग्रांट देना चाहती है। पहला काम वो ग्रांट मेकर के तौर पर अपने को तैयार करना चाहती है। श्लोका के मुताबिक हम दवा और गुजरात, बॉम्वे और इंदौर में शिक्षा पर काम कर रहे हैं। मैं सही फैसले लेकर असर दिखाना चाहती हूं। रसेल मेहता की बेटी के मुताबिक उनको ये प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली है। श्लोका के पिता की हीरा कंपनी रोजी ब्लू (Rosy Blue) है। इसके अलावा उनके पास रिटेल ज्वेलरी ब्रांड औरा भी है। श्लोका के भाई विराज (Viraj) की शादी ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग फैमिली में निशा सेठ से हुई है। वहीं बहन दिया (Diya) की शादी हार्डकेसल रेस्टोरेंट के अमित जटिया के बेटे आयुश जटिया से हुई है

Related Articles

Back to top button