खेल

घायल शमी से मिलना चाहती हैं हसीन जहां, बोलीं- अब भी प्यार करती हूं

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सड़क हादस में घायल होने के बाद पत्नी हसीन जहां उनसे मिलना चाहती हैं। देहरादून में प्रैक्टिस के बाद 24 मार्च को शमी दिल्ली लौट रहे थे तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनके सिर पर चोट लग गई, जिसके वजह से उनके सिर पर कई टांके लगाए गए।

हसीन जहां ने कहा, ‘मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है। लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती। वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों। लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी।’ हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं, लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास विफल रहे हैं। हसीन जहां ने कहा, ‘मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं, लेकिन वह अपने फोन पर मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे। यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं। मैं बेबस महसूस कर रही हूं।’

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने अपने कथित फेसबुक अकाउंट पर शमी की कई महिलाओं के साथ फेसबुक चैट को सार्वजनिक किया था और आरोप लगाए कि उनके इन महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद पहले तो शमी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कहा था कि ये उनके खिलाफ साजिश है। लोग उनके क्रिकेट करियर को खत्म करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button