खेल

IPL स्मिथ को लगा दोहरा झटका, राजस्थान रॉयल्स ने भी कप्तानी से हटाया

नई दिल्ली: बॉल टेंपरिंग विवाद की आंच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से होते हुए भारत पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी से हाथ धोने के एक दिन बाद दूसरा तगड़ा झटका लगा है। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी सारे घटनक्रम को देखने के बाद अपनी टीम की कमान में बदलाव करते हुए स्टीव स्मिथ को कप्तान के पद से हटा दिया है। उनकी जगह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम का कमान सौंपी गई है।

दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान ने रविवार को इस संबंध में बीसीसीआई से सलाह मांगी थी। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को बयान जारी कर कहा था कि उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का इंतजार है। फ्रेंचाइजी के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बर्ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘हमें आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बारे में पता चला है। हम इस मामले में कुछ भी फैसला लेने से पहले बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। हम इस तरह के किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसे खेल भावना को नुकसान पहुंचाया जाए। इस मामले में हमारी जीरो टॉलेरेंस पॉलिसी हर किसी के लिए समान है।’

स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को लीग के 11वें संस्करण के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। फ्रेंचाइजी द्वारा रीटेन किए गए वो अकेले खिलाड़ी थे। ऐसे में यह स्मिथ के लिए तगड़ा झटका है।

Related Articles

Back to top button