व्यवसाय

ट्रेड वॉर की शुरुआत: ट्रंप की कार्रवाई का चीन ने ऐसे किया पलटवार

नई दिल्ली: विश्व में व्यापार युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीनी सामानों के आयात (Import) पर लगभग 60 अरब डॉलर का शुल्क लगाया। इसके जवाब में चीन (China) ने भी कार्रवाई की है। चीन आज सूअर के मांस (पोर्क) और पाइप सहित अन्य अमेरिकी उत्पादों पर उच्च शुल्क लागू करने की योजना जारी की। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस कदम के तहत सूअर के मांस, वाइन (शराब) और स्टील की पाइपों समेत 128 अमेरिकी उत्पादों से शुल्क रियायतें हटाई जाएंगी। चीन ने पहले भी चेतावनी दी थी कि वो अमेरिका के कदमों का उचित जबाव देगा। इस व्यापार युद्ध (Trade war) की शुरुआत की चेतावनी कई बड़ी एजेंसियां पहले ही दे चुकी हैं।

2 चरणों में लागू होगी योजना
चीन के मंत्रालय के मुताबिक, फल, अखरोट, वाइन और स्टील की पाइपों समेत अन्य उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क एवं सूअर के मांस तथा पुनरावर्तित एल्युमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क शामिल होगा। ये उपाय दो चरणों में लागू किए जाएंगे। सरकारी समचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि यदि दोनों देश तय समय के भीतर व्यापार से जुड़े मामलों पर समझौता नहीं करते हैं तो पहले चरण में 15 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। दूसरे चरण में, अमेरिकी नीतियों के प्रभाव का मूल्यांकन करने के बाद 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा। हाल ही में अमेरिका ने स्टील इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 10 प्रतिशत का शुल्क था।

निवेश पर भी प्रतिबंध की योजना
इससे पहले अमेरिका ने इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी की चोरी की सात महीने की जांच के बाद शुल्क लगाने का कदम उठाया था। 50 अरब डॉलर के शुल्क के अलावा अमेरिका ने चीन पर नए निवेश प्रतिबंध लगाने की भी योजना बनाई है। इसके साथ ही विश्व व्यापार संगठन और राजस्व विभाग भी चीन पर अतिरिक्त कदम उठाएगा। ट्रंप ने कहा, ‘हम इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी चोरी की समस्या से जूझ रहे हैं।’ ट्रंप ने गुरुवार को 1974 के व्यापार अधिनियम की धारा 301 के हवाला देकर एक मेमो पर हस्ताक्षर किए।

Related Articles

Back to top button