मुख्य समाचार

वॉट्सऐप पर अभद्र टिप्पणी, टीचर ने किया केस

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-46 की एक सोसायटी के लोगों ने आपस में एक वॉट्सऐप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में लोग सोसायटी की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हैं। आरोप है कि इस ग्रुप में शामिल महिला शिक्षक पर सोसायटी के किसी सदस्य ने अभद्र टिप्पणी की। सरकारी स्कूल में कार्यरत पीड़िता को यह बात सहन नहीं हुई। उन्होंने सोसायटी के वरिष्ठ लोगों से इसकी शिकायत की। इस पर लोगों ने आरोपित को बुलाकर समझाया और दोबारा ऐसा न करने की सलाह दी।

आरोप है कि बातचीत के दौरान ही आरोपित महिला के बारे में फिर गलत बयानबाजी करने लगा। इसके बाद महिला ने थाना सेक्टर-39 में जाकर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button