खेल
प्योंगचांग में 2 देशों की सीमाओं को पार कर दोस्त बने पैरालम्पिक एथलीट
प्योंगचांग: प्योंगचांग में आयोजित हुए शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों का रविवार रात को भव्य समारोह के साथ समापन हुआ। इन खेलों में दक्षिण और उत्तर कोरिया देशों के पैरालम्पिक एथलीटों ने सीमाओं की सभी बाधाओं को पार कर दोस्ती का पैगाम दिया। प्योंगचांग में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में 49 देशों के 567 पैरालम्पिक एथलीटों ने हिस्सा लिया।
इन शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों में एथलीटों ने 80 स्वर्ण पदक हासिल किए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इन खेलों के समाप समारोह को ‘वी मूव द वर्ल्ड’ का नाम दिया गया। जहां सभी पैरालम्पिक एथलीटों ने एक-दूसरे को विदाई दी।
इन खेलो में दक्षिण कोरिया के छह पैरालम्पिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों का ध्वज बीजिंग को सौंपा गया, जहां 2022 में शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों का आयोजन होगा।