बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 154 अंक लुढ़का और निफ्टी 10400 के करीब खुला
नई दिल्लीः गलोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 12.66 अंक यानि 0.04 फीसदी गिरकर 34,034.28 पर और निफ्टी 30.05 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 10,428.30 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 154 अंक गिरकर 33,892 अंक पर और निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 10404 अंक पर पहुंच गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 81 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 21,101 के स्तर पर जबकि एसजीएक्स निफ्टी 76.5 अंक यानि 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 10,390 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी गिरा है। स्ट्रेट्स टाइम्स की चाल सपाट नजर आ रही है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 30 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 10,728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस हफ्ते शनिवार को घोषित 3 राज्यों के चुनाव परिणामों का असर बाजार पर दिख सकता है। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के परिणाम में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।