मुख्य समाचार

रायपुर : स्कूल जाने के लिए निकले दो छात्र लापता

रायपुर । राजधानी रायपुर में दो बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में दो बच्चे सुबह घर से स्कूल जाने के निकले थे, लेकिन दोनों छात्र समय पर स्कूल नहीं पहुंचे, जिसके बाद स्कूल व परिवार में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक एमजीएम स्कूल के प्रबंधन ने भी यह पुष्टि की है कि दोनों छात्र स्कूल नहीं पहुंचे। स्कूल पहुंचने के पहले ही दोनों लापता हो गए। गौरतलब है कि दोनों छात्र आठवीं कक्षा के छात्र हैं और इन दिनों स्कूल में परीक्षा चल रही है। वहीं पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button