मुख्य समाचार
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन इलाके में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज तड़के पाटन इलाके के तांत्रे मोहल्ला में घेराव और खोज अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त खोज दल पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अंतिम सूचना मिलने तक अभियान जारी था।